Budget 2024 : 5G टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव पर सरकार का फोकस बना रहेगा

Budget 2024 : इंडिया ने अपना टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में बड़ी छलांग लगाई है। 5जी के क्षेत्र में सॉल्यूशंस को मजबूत बनाने में भी अच्छी कामयाबी मिली है। 3जी की जगह 5जी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नेटवर्क के जरिए 5जी टेलीकॉम स्टैक को देश में ही विकसित किया गया है

अपडेटेड Dec 26, 2023 पर 5:46 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 : लैब्स की शुरुआत के लिए जिन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को चुना गया है, उन्हें चार साल तक अपनी पूंजीगत खर्च के 20 फीसदी हिस्से को पूरा करना होगा। सरकार 80 फीसदी खर्च देगी। 5जी लैब इक्विपमेंट में 5G एसए इंफ्रास्ट्रक्चर, 5जी SIMs, डोंगल्स, IoT गेटवे, राउटर और एप्लिकेशन सर्वर शामिल हैं।

Budget 2024 : देशभर में 100 5जी यूज केसेज लैब्स बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद सरकार ऐसे ऐप्लिकेशन पर फोकस बढ़ा सकती है, जिनका मकसद कुछ खास समस्याओं का समाधान करना होगा। इससे सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसका ऐलान 1 फरवरी, 2024 को पेश होने वाले बजट में वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman कर सकती हैं। इंडिया ने अपना टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में बड़ी छलांग लगाई है। 5जी के क्षेत्र में सॉल्यूशंस को मजबूत बनाने में भी अच्छी कामयाबी मिली है। 3जी की जगह 5जी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नेटवर्क के जरिए 5जी टेलीकॉम स्टैक को देश में ही विकसित किया गया है। साथ ही देश की खास जरूरतों के ध्यान में रख सरकार ने 5जी यूज केसेज के डेवलपमेंट पर फोकस बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अक्टूबर, 2023 को देशभर में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को 100 5जी यूज केसेज लैब्स देने का ऐलान किया।

5G टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में इंडिया सबसे आगे होगा

इन लैब्स को इंडिया के 100जी यूज केस लैब्स इनिशिएटिव के तहत विकसित किया जा रहा है। इस पहल से एग्रीकल्चर, एजुकेशन, पावर, ट्रांसपोर्टेशन और हेल्थ जैसे क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। इससे 5जी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में इंडिया दुनिया में सबसे आगे होगा। यह इंडिया में 6जी-रेडी एकैडमिक और स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकसित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे भी अहम यह कि यह लैब प्रोग्राम देश में ही टेक्नोलॉजी विकसित करने में भी मददगार होगा। देश की सुरिक्षा के लिहाज से यह बहुत जरूरी है।


यह भी पढ़ें : Budget 2024-25 : इंडिया बनेगा इनोवेशन का हब, फार्मा सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ा सकती है सरकार

हायर इंस्टीट्यूट्स को 20 फीसदी पूंजीगत खर्च का इंतजाम करना होगा

इन लैब्स की शुरुआत के लिए जिन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को चुना गया है, उन्हें चार साल तक अपनी पूंजीगत खर्च के 20 फीसदी हिस्से को पूरा करना होगा। सरकार 80 फीसदी खर्च देगी। 5जी लैब इक्विपमेंट में 5G एसए इंफ्रास्ट्रक्चर, 5जी SIMs, डोंगल्स, IoT गेटवे, राउटर और एप्लिकेशन सर्वर शामिल हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में जिन 100 लैब्स का प्रस्ताव पेश किया था, उन पर काम शुरू हो गया है। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि 5जी सर्विसेज के इस्तेमाल से एप्लिकेशन डेवलप करने के लिए 100 लैब के शुरू हो जाने से नए तरह के मौकों और बिजनेस मॉडल का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे रोजगार के मौके भी बनेंगे।

ये ऐप्लिकेशंस कवर करेंगे लैब्स

ये लैब्स स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसिजन फॉर्मिग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर अप्लिकेशंस सहित कई तरह के अप्लिकेशंस को कवर करेंगे। 100 5जी यूज केसेज लैब्स के अलावा C-DoT चेन्नई में 5जी टेस्ट बेड फैसिलिटीज का संचालन कर रहा है। यह इंडियन स्टार्टअप्स, टेलीकॉम सर्विसेज प्रोवाइडर्स और इक्विटमेंट मैन्युफैक्चरर्स को अपने 5जी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को एक नियंत्रित वातावरण में टेस्ट और वैलिडेट करने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 26, 2023 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।