Budget 2024 : RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की सदस्य अशिमा गोयल ने कहा है कि अगर फिस्कल डेफिसिट में तय लक्ष्य से ज्यादा तेज गिरावट आती है तो इसे बहुत अच्छा संकेत माना जाएगा। दिसंबर की शुरुआत में पेश मॉनेटरी पॉलिसी के मिनट्स जारी होने के बाद उन्होंने 22 दिसंबर को कहा था कि फिस्कल पॉलिसी काउंटर-साइक्लिकल होनी चाहिए। यह ऐसा होना चाहिए कि खराब वक्त में सरकार के पास ज्यादा खर्च की गुंजाइश बनी रहे। अगर फिस्कल डेफिसिट में तय लक्ष्य के मुकाबले तेज गिरावट आती है तो यह बहुत अच्छा संकेत होगा। यूनियन बजट 2024 पेश होने से पहले आए गोयल के इस बयान को बहुत अहम माना जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2024 को यूनियन बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। 2024 में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी।