Get App

मोदी सरकार ने दिखाए सपने, किराये के घर, झुग्गियों और अनऑथोराइज एरिया में रहने वाले बना सकेंगे अपना घर, सरकार करेगी मदद

Budget 2024: वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2024 को वोट ऑन अकाउंट बजट पेश किया है। वित्तमंत्री ने आम लोगों के अपने सपने के घर को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान किया है। सरकार ने पीएम आवास योजना का आवंटन बढ़ा दिया है। साथ ही किराये पर रहने वाले, स्लम, अनऑथोराइज एरिया में रहने वाले घरों को भी अपना घर मिले, उसे ध्यान में रखते हुए जल्द योजना लेकर आएगी

Bhuwan Bhaskarअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 2:21 PM
मोदी सरकार ने दिखाए सपने, किराये के घर, झुग्गियों और अनऑथोराइज एरिया में रहने वाले बना सकेंगे अपना घर, सरकार करेगी मदद
Budget 2024: वित्तमंत्री ने आम लोगों के अपने घर के सपने को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान किये है।

Budget 2024: वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2024 को वोट ऑन अकाउंट बजट पेश किया है। वित्तमंत्री ने आम लोगों के अपने घर के सपने को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान किये है। सरकार ने पीएम आवास योजना का आवंटन बढ़ा दिया है। साथ ही किराये पर रहने वाले, स्लम, अनऑथोराइज एरिया में रहने वाले घरों को भी अपना घर मिले, उसे ध्यान में रखते हुए जल्द योजना लेकर आएगी।

पीएम आवास योजना का बढ़ाया आवंटन

सरकार ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत आवंटन बढ़ा दिया है। पीएम आवास योजना में आवंटरन 1.35 फीसदी बढ़ाकर 80,671 करोड़ रुपये कर दिया है। ये पहले 79,590 करोड़ रुपये था। पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घरों का टारगेट पूरा करने के आसपास है। अगले पांच साल में और 2 करोड़ घरों का टारगेट रखा गया है। पीएम आवास योजना के तहत रूरल एरिया में 70 फीसदी घर महिलाओं या ज्वाइंट ओनर्स को दिये गए हैं।

किराये के घरों, स्लम में रहने वाले लोगों का भी होगा अपना घर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें