Budget 2024: वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2024 को वोट ऑन अकाउंट बजट पेश किया है। वित्तमंत्री ने आम लोगों के अपने घर के सपने को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान किये है। सरकार ने पीएम आवास योजना का आवंटन बढ़ा दिया है। साथ ही किराये पर रहने वाले, स्लम, अनऑथोराइज एरिया में रहने वाले घरों को भी अपना घर मिले, उसे ध्यान में रखते हुए जल्द योजना लेकर आएगी।
पीएम आवास योजना का बढ़ाया आवंटन
सरकार ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत आवंटन बढ़ा दिया है। पीएम आवास योजना में आवंटरन 1.35 फीसदी बढ़ाकर 80,671 करोड़ रुपये कर दिया है। ये पहले 79,590 करोड़ रुपये था। पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घरों का टारगेट पूरा करने के आसपास है। अगले पांच साल में और 2 करोड़ घरों का टारगेट रखा गया है। पीएम आवास योजना के तहत रूरल एरिया में 70 फीसदी घर महिलाओं या ज्वाइंट ओनर्स को दिये गए हैं।
किराये के घरों, स्लम में रहने वाले लोगों का भी होगा अपना घर
सरकार किराये के घरों, स्लम, चॉल या अनऑथोराइज कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी अपना बेहतर घर मिले, अब इस पर सरकार का फोकस है। वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में कहा कि सरकार जल्द ऐसी योजना लेकर आएगी जिसमें किराये के घरों, स्लम, चॉल और अनऑथोराइज एरिया में रहने वाले लोग अपना घर लें सके या अपना घर बनवा सकें। ये योजना मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर लाई जाएगी।
पीएम आवास योजना केंद्र सरकार की है। इस योजना में शहरी और ग्रामीण दोनों लोगों को फायदा मिलता है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर मुहैया कराया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे
1 - गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्का मकान दिलाना।
2 - प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।
3 - योजना में आय के अनुसार लोन और लोन पर सब्सिडी दी जाती है।