Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले जानिए ये जरूरी 7 टर्म्स, समझना हो जाएगा आसान

Budget 2024: हर साल केंद्रीय बजट के दौरान सभी मंत्रालयों, विभागों, सेक्टर्स और योजनाओं को फंड्स आवंटित किया जाता है। आवंटित ये अनुमानित पैसा यह तय करता है कि पैसे का इस्तेमाल कैसे और कहां किया जाएगा। एक तय पीरियड के दौरान क्या लागत आएगी। इन अनुमानित फंड्स को बजट अनुमान कहा जाता है

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 7:30 AM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: हर साल केंद्रीय बजट के दौरान सभी मंत्रालयों, विभागों, सेक्टर्स और योजनाओं को फंड्स आवंटित किया जाता है।

Budget 2024: हर साल केंद्रीय बजट के दौरान सभी मंत्रालयों, विभागों, सेक्टर्स और योजनाओं को फंड्स आवंटित किया जाता है। आवंटित ये अनुमानित पैसा यह तय करता है कि पैसे का इस्तेमाल कैसे और कहां किया जाएगा। एक तय पीरियड के दौरान क्या लागत आएगी। इन अनुमानित फंड्स को बजट अनुमान कहा जाता है। यहां आपको बजट से जुड़ी ऐसी ही टर्म्स के बारे में बताया जा रहा है जिससे आपको बजट को समझना आसान हो जाएगा।

आर्थिक सर्वेक्षण

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) चालू वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन का सारांश प्रस्तुत करता है और आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए मंच तैयार करता है।


महंगाई दर (Inflation Rate)

मुद्रास्फीति देश में वस्तुओं, सेवाओं और वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की दर है। यह वस्तुओं के एक निर्धारित समूह के लिए उपभोक्ता की खरीदने की शक्ति के बारे में बताता है।

डायरेक्ट टैक्स (Direct Tax)

प्रत्यक्ष कर वे टैक्स हैं जो सीधे करदाता (Taxpayers) से वसूले जाते हैं, जैसे आयकर या कॉर्पोरेट टैक्स। इस बीच इनडायरेक्ट टैक्स वस्तुओं और सेवाओं पर अप्रत्यक्ष रूप से लगाए जाने वाले टैक्स हैं, जैसे जीएसटी, वैट और किसी सेवा पर उत्पाद शुल्क।

फाइनेंस बिल (Finance Bill)

वित्त विधेयक (Finance Bill) सरकार की वित्तीय योजनाओं की रूपरेखा तैयार करता है और बजट प्रस्तावों को लागू करने के लिए हर साल संसद में पेश किया जाता है। यह आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की राजकोषीय नीतियों और आवंटन को प्रस्तुत करता है।

पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure)

किसी देश का पूंजीगत व्यय वह कुल पैसा है जो केंद्र मशीनरी के विकास, अधिग्रहण या डिग्रेडेशन के लिए आवंटित करता है। इसमें सरकार भूमि और निवेश जैसी अचल संपत्तियों को प्राप्त करने पर किया गया व्यय भी शामिल है जो भविष्य में लाभ या लाभांश देता है।

राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit)

राजकोषीय घाटा किसी सरकार की आय में उसके खर्च की तुलना में कमी है। यह सरकार की कुल आय और उसके किए गए कुल व्यय के बीच का अंतर है।

Adani Ports में टॉप लेवल पर बड़ा बदलाव, Gautam Adani संभालेंगे अब यह जिम्मेदारी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 04, 2024 7:30 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।