Budget 2024 : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने सरकार को फिस्कल डेफिसिट में कमी लाने की सलाह दी है। उसने कहा है कि इंडिया को मध्यम अवधि में फिस्कल डेफिसिट में कमी लाने के प्लान पर फिर से काम शुरू कर देना चाहिए। 2020 में कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद सरकार ने फिस्कल डेफिसिट में कमी करने के प्लान से फोकस हटा दिया था। तब इकोनॉमी को सहारा देने के लिए अपना खर्च बढ़ाना पड़ा था। सरकार के साथ बातचीत में आईएमएफ ने कहा है कि फिस्कल डेफिसिट में कमी के प्लान पर फोकस नहीं बढ़ाने से सरकार का फिस्कल डेफिसिट टारगेट से ज्यादा रह सकता है। 15वें वित्त आयोग ने फिस्कल डेफिसिट वित्त वर्ष 2025-26 तक 4.5 फीसदी तक लाने का लक्ष्य तय किया था। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश करेंगी। इसमें वह अगले वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट के टारगेट का ऐलान करेंगी।