Get App

Budget 2024: पिछले 10 साल में मोदी सरकार के एजुकेशन बजट में क्या-क्या बदला?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है 2024 के अंतरिम बजट में लोगों को ज्यादा बड़े ऐलानों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बहरहाल, पिछले दो वित्त वर्ष में शिक्षा, कौशल विकास आदि के आवंटन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अगले साल का अंतरिम बजट भारतीय जनता पार्टी की सरकार का 10वां बजट होगा। हम आपको यहां पिछले दशक के दौरान बजट में शिक्षा से जुड़े किए गए अहम प्रावधानों के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं...

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2023 पर 5:10 PM
Budget 2024: पिछले 10 साल में मोदी सरकार के एजुकेशन बजट में क्या-क्या बदला?
2023 के बजट में शिक्षा मंत्रालय को 1,12,899 करोड़ रुपये का आवंटन मिला और इसमें 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है 2024 के अंतरिम बजट में लोगों को ज्यादा बड़े ऐलानों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बहरहाल, पिछले दो वित्त वर्ष में शिक्षा, कौशल विकास आदि के आवंटन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अगले साल का अंतरिम बजट भारतीय जनता पार्टी की सरकार का 10वां बजट होगा। हम आपको यहां पिछले दशक यानी 2014-15 (FY15) से 2023-24 (FY24) के दौरान बजट में शिक्षा से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं।

2014 का शिक्षा बजट: शिक्षकों की कमी दूर करने और कौशल विकास के लिए पहल

केंद्रीय बजट 2014 में शिक्षा के मद में 68,728 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। बजट में प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिये पहली बार शिक्षकों की कमी दूर करने की कोशिश की गई थी। 'कम्युनिकेशन लिंक्ड इंटरफेस फॉर कल्टिवेटिंग नॉलेज' (CLICK) के तहत वर्चुअल क्लासरूम के लिए 1,800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। पंडित मदन मोहन मालवीय न्यू टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटन किए गए थे, ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का आवंटन 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,200 करोड़ रुपये कर दिया था।

2015 का शिक्षा बजट: उच्च शिक्षा, एजुकेशन लोन पर फोकस

2015 के बजट में शिक्षा क्षेत्र में 68,968 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इसके तहत 42,219 करोड़ रुपये उच्च शिक्षा के लिए और 26,855 करोड़ रुपये स्कूली शिक्षा और साक्षरता के मद में आवंटित किए गए थे। इस बजट में उच्च शिक्षा पर फोकस था, जिसमें नए सरकारी संस्थान खोलने और नई एडुकेशन लोन स्कीम पेश करने का ऐलान किया गया था। इस बजट में 5 नए एम्स, दो आईआईएम (IIM), दो आईआईटी (IIT) की स्थापना की बात कही गई थी। इसक अलावा, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम और दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना जैसी एजुकेशन लोन स्कीम्स की भी शुरुआत की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें