बजट 2024 : जीएसटी कलेक्शंस दिसंबर 2022 में 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा। हालांकि, यह इस वित्त वर्ष में हर महीने 1.66 लाख करोड़ रुपये के औसत जीएसटी कलेक्शन से थोड़ा कम है। लेकिन, दिसंबर 2022 के मुकाबले 10.3 फीसदी ज्यादा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर अवधि में जीएसटी कलेक्शन 1 फीसदी की ग्रोथ के साथ 14.97 लाख करोड़ पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 में भी जीएसटी कलेक्शंस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश करेंगी। इसमें वह FY2024-25 में जीएसटी कलेक्शन का अनुमान बताएंगी। इस वित्त वर्ष में जीएसटी कलेक्शन बजट 2023 में जताए गए अनुमान से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शंस 20 फीसदी ज्यादा
इस वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 20 फीसदी ज्यादा रहा है। हर साल जीएसटी कलेक्शन में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। यह ट्रेंड साल 2024 में भी जारी रहने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल भी इकोनॉमिक ग्रोथ अच्छी रहेगी। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 7.6 फीसदी रही है। अगले वित्त वर्ष में भी आर्थिक ग्रोथ की रफ्तार अच्छी रहने की उम्मीद है। इससे जीएसटी कलेक्शन में भी अच्छी ग्रोथ दिखेगी।
पिछले साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़
सरकार 1 फरवरी, 2024 को पेश बजट में पूंजीगत खर्च बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। वह प्राइवेट सेक्टर को भी पूंजीगत खर्च बढ़ाने को कहेगी। इसका असर जीएसटी कलेक्शन पर भी देखने को मिलेगा। पिछले साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
गेमिंग कंपनियों को जीएसटी के नोटिस
जीएसटी काउंसिल ने हाल में साफ कर दी है कि ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म में एट्री के वक्त फुल अमाउंट पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। काउंसिल ने यह भी कहा है कि सभी विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को इंडिया में जीएसटी अथॉरिटीज के पास खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन जीएसटी चोरी पर गेमिंग कंपनियों को 71 शो-कॉज नोटिस भेजे हैं। उन पर वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान 1.12 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है। सरकार जीएसटी चोरी के मामलों को पकड़ने पर फोकस बढ़ा रही है।