ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स में Budget के अगले दिन जोरदार उछाल, Reliance पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Budget 2024 impact on Green energy Stocks: अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश होने के अगले दिन ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स (Green Energy Stocks) में जमकर तेजी दिखी। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,444 प्वाइंट्स उछलकर 73 हजार और निफ्टी 50 भी 429 प्वाइंट्स चढ़कर 22100 के पार पहुंच गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में छतों पर सोलर लगाने की योजना पेश की जिससे शेयरों को सपोर्ट मिला

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयर इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश होने के अगले दिन ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स (Green Energy Stocks) में जमकर तेजी दिखी। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,444 प्वाइंट्स उछलकर 73 हजार और निफ्टी 50 भी 429 प्वाइंट्स चढ़कर 22100 के पार पहुंच गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में छतों पर सोलर लगाने की योजना पेश की जिससे शेयरों को सपोर्ट मिला। मार्केट को उम्मीद भी थी कि अंतरिम बजट में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने से जुड़े ऐलान हो सकते हैं और अब आगे फुल बजट में भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।

ग्रीन एनर्जी के किन शेयरों में दिखा तेजी का रुझान

केपीआई ग्रीन (KPI Green), KPEL Energy, वारी रिन्यूएबल्स (Waree Renewables), ओरिएंट ग्रीन पावर (Orient Green power), वेबसोल एनर्जी सिस्टम्स (Websol Energy Systems) और जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपर सर्किट पर पहुंच गए तो सुजलॉन (Suzlon) भी 3 फीसदी से अधिक उछल गया। इरेडा (IREDA) के शेयर ढाई फीसदी और आईनॉक्स विंड के शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए। वित्त मंत्री ने छतों पर सोलर प्लेट लगाने की स्कीम पेश की जिससे पावर सेक्टर की सरकारी कंपनियों- एनएचपीसी, एसजेवीएन, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। पावरग्रिड के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।


Interim Budget 2024 Highlights

सेक्टरवाइज बात करें तो अधिकतर इंडेक्स ग्रीन जोन में पहुंच गए। BSE PSU इंडेक्स में रही और यह डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया। BEML के शेयर पहली बार 4 हजार रुपये के पार पहुंच गए और जुपिटर वैगन्स के शेयर 3% से अधिक ऊपर चढ़ गए। NBCC के शेयर 16 फीसदी. हुडको 9 फीसदी और एनसीएल इंडिया 5 फीसदी उछल गया। निफ्टी का ऑयल एंड बीएसई इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक तेजी रही और कैस्ट्रॉल 5 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा। सरकारी तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयर दो-दो फीसदी से अधिक उछल गए।

रिकॉर्ड हाई पर सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयर इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके दम पर ही सेंसेक्स और निफ्टी ने आज बजट के अगले दिन बड़ी छलांग लगाई। इंट्रा-डे में यह तीन फीसदी से अधिक उछलकर 2,949.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 02, 2024 2:03 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।