Budget 2024: सर्वाइकल कैंसर पर सरकार का बड़ा ऐलान, 9-14 साल की लड़कियों को लगेगी फ्री वैक्सीन

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए भी कई ऐलान किए हैं। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। इसके लिए 9 साल से 14 साल की लड़कियों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी। सर्वाइकल कैंसर से हर साल हजारों महिलाएं अपनी जान गंवा रही हैं

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: सर्वाइकल कैंसर भी बाकी कैंसर जितना ही खतरनाक और घातक होता है।

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 में महिलाओं की सेहत पर खासतौर से ध्यान दिया है। उन्होंने हेल्थ सेक्टर में बड़ी घोषणा की गई है। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के रोकथाम के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बजट के दौरान बताया कि सरकार सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसमें 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री HPV वैक्सीन लगाई जाएगी। ताकि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की जा सके। इस अभियान की शुरुआत मिशन 'इंद्रधनुष' के तहत किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर से हर साल हजारों महिलाएं अपनी जान गंवा रही हैं।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें सही उम्र में वैक्सीन लगवाने से इस जानलेवा कैंसर का खतरा 98 फीसदी तक कम किया जा सकता है। देश में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है।

जानिए क्या है सर्वाइकल कैंसर


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा में होने वाले कैंसर के लिए) वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर भी बाकी कैंसर जितना ही खतरनाक और घातक होता है। यह महिलाओं में होता है। यह कैंसर यूट्रस के सर्विक्स में शुरू होता है। सर्वाइकल कैंसर धीरे-धीरे विकसित होता है। ये जरूरी नहीं है कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षण दिखें। कई बार यह बिना लक्षण के भी बढ़ता है। स्क्रीनिंग होने पर ही सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है। सर्वाइकल कैंसर इतनी गंभीर बीमारी है कि कई देशों की सरकार इसकी वैक्सीन फ्री में लगाती है।

Budget 2024 LIVE Updates: PM मोदी ने बजट को बताया, 'युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब' विपक्ष बोला- ठंडे मौसम में ठंडा पानी

देश में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ रहे हैं मरीज

भारत में सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बाद ये महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। पहले इस कैंसर के मामले 50 साल की उम्र के बाद आते थे। लेकिन अब 25 से 35 साल की उम्र के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन को बढ़ाने के फैसले का एक्सपर्ट्स ने भी स्वागत किया है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 01, 2024 3:03 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।