Budget 2024: सरकार का फिस्कल डेफिसिट नवंबर 2023 में पूरे वित्त वर्ष के टारगेट के 50 फीसदी तक पहुच गया। कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (CAG) ने 29 दिसंबर को ये आंकड़े जारी किए है। कैग के डेटा से पता चला है कि अप्रैल से नवंबर के दौरान सरकार का फिस्कल डेफिसिट 9.06 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। फिस्कल डेफिसिट का मतलब सरकार के रेवेन्यू और एक्सपेंडिचर के बीच के अंतर से है। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में सरकार का फिस्कल डेफिसिट बजट में तय टारगेट का 58.9 फीसदी था। इस वित्त वर्ष में सरकार ने फिस्कल डेफिसिट जीडीपी का 5.9 फीसदी रहने का अनुमान रखा है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2023 को पेश यूनियन बजट में किया था।