Get App

Budget 2024 : फिस्कल डेफिसिट का 4.5% का लक्ष्य हासिल करना होगा, वित्तमंत्री के बजट भाषण पर होंगी नजरें

Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2024 को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें वह FY25 के फिस्कल डेफिसिट के टारगेट का ऐलान करेंगी। सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना की अवधि बढ़ा दी है। इधर, गेहूं और चावल की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में एमएसपी पर खर्च बढ़ना तय है। अगले वित्त वर्ष में यूरिया और दूसरे फर्टिलाइजर्स की कीमतें ज्यादा रहती हैं तो सरकार को अगले वित्त वर्ष में फर्टिलाइजर्स सब्सिडी के लिए आवंटन बढ़ाना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 2:33 PM
Budget 2024 : फिस्कल डेफिसिट का 4.5% का लक्ष्य हासिल करना होगा, वित्तमंत्री के बजट भाषण पर होंगी नजरें
Budget 2024 : सरकार के लिए अच्छी खबर यह है कि इस वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट 5.9 फीसदी के तय टारगेट के अंदर रहेगा।

Budget 2024 : सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 तक फिस्कल डेफिसिट को जीडीपी के 4.5 फीसदी तक लाने का प्लान बनाना होगा। हालांकि, अगले वित्त वर्ष में भी अनाजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, फर्टिलाइजर और रसोई गैस पर सब्सिडी ज्यादा बना रहेगा। सरकार के एक सीनियर अफसर ने यह बताया। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी, 2024 (Union Budget 2024) को यूनियन बजट पेश करेंगी। इसमें वह FY25 के फिस्कल डेफिसिट के टारगेट का ऐलान करेंगी। अफसर ने मनीकंट्रोल को बताया कि नए वित्त वर्ष में हम काफी ज्यादा सब्सिडी के साथ दाखिल होंगे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) की अवधि बढ़ाई गई

सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना की अवधि बढ़ा दी है। गेहूं और चावल की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में एमएसपी पर खर्च बढ़ना तय है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 तक फिस्कल डेफिसिट को 4.5 फीसदी तक लाने के लक्ष्य को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। यह देखना होगा कि 1 फरवरी, 2024 को पेश होने वाले यूनियन बजट में वित्तमंत्री इस बारे में क्या ऐलान करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें