Budget 2024 : वित्त वर्ष 2023-24 में डिसइनवेस्टमेंट के संशोधित अनुमान पर चर्चा के लिए इस हफ्ते वित्तमंत्रालय की बैठक हो सकती है। इस वित्त वर्ष में सरकार ने किसी सरकारी कंपनी (CPSEs) में रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री नहीं की है। सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) और IPO इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए विनिवेश किया गया है। इससे सरकार को अब तक 10,051.73 करोड़ रुपये मिले हैं। सरकार के एक सीनियर अफसर ने कहा कि सीपीएसई की तरफ से अच्छा डिविडेंड मिला है, जिससे विनिवेश से जुटाई गई कम रकम की भरपाई कुछ सीमा तक हो जाएगी।