Get App

Budget 2024 : इस हफ्ते फाइनेंस मिनिस्ट्री में तय हो सकता है डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट

Budget 2024 : सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। लेकिन, सरकार इसका आधा हिस्सा भी नहीं जुटा सकी है। CPSEs से डिविडेंड के रूप में 43,000 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान यूनियन बजट 2023 में तय गया था। यह पैसा सरकार को मिल चुका है, जबकि अभी वित्त वर्ष पूरे होने में एक तिमाही बाकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 2:39 PM
Budget 2024 : इस हफ्ते फाइनेंस मिनिस्ट्री में तय हो सकता है डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट
BUDGET 2024 : इस वित्त वर्ष में सरकार ने किसी सरकारी कंपनी (CPSES) में रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री नहीं की है। सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) और IPO इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए विनिवेश किया गया है।

Budget 2024 : वित्त वर्ष 2023-24 में डिसइनवेस्टमेंट के संशोधित अनुमान पर चर्चा के लिए इस हफ्ते वित्तमंत्रालय की बैठक हो सकती है। इस वित्त वर्ष में सरकार ने किसी सरकारी कंपनी (CPSEs) में रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री नहीं की है। सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) और IPO इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए विनिवेश किया गया है। इससे सरकार को अब तक 10,051.73 करोड़ रुपये मिले हैं। सरकार के एक सीनियर अफसर ने कहा कि सीपीएसई की तरफ से अच्छा डिविडेंड मिला है, जिससे विनिवेश से जुटाई गई कम रकम की भरपाई कुछ सीमा तक हो जाएगी।

इस वित्त वर्ष 51,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य

1 फरवरी, 2023 को पेश बजट में वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा था कि सरकार वित्त वर्ष 2023-24 में डिसइनवेस्टमेंट के जरिए 51,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। अधिकारी ने बताया कि सरकार को डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट को संशोधित करना होगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री को डिसइनवेस्टमेंट के रिवाइज्ड एस्टिमेट को व्यावहारिक स्तर पर लाना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें