Budget 2024 : पिछले साल यूनियन बजट में डिजीलॉकर से जुड़े कई ऐलान हुए थे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि Digilocker ज्यादा डॉक्युमेंट्स को सपोर्ट करेगा। इसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर डॉक्युमेंट्स शेयर करने के लिए भी होगा। उन्होंने कहा था कि आइडेंटिटी और एड्रेसेज को अपडेट करने के लिए डिजीलॉकर वन-स्टेप सॉल्यूशन बनेगा। वित्तमंत्री ने Know Your Customer (KYC) को भी आसान बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि PAN का इस्तेमाल सभी सरकारी एजेंसियां कॉमन आइडेंटिफायर के लिए करेंगी। नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी के तहत यह होगा। डिजीलॉकर एक क्लाउड आधारित स्टोरेज प्लेटफॉर्म है। अभी ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स, PAN, एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स के स्टोरेज के लिए डिजीलॉकर का इस्तेमाल होता है।
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार का फोकस डिजिटाइजेशन पर है। इससे डिजीलॉकर की भूमिका बढ़ने की संभावना है। डिजीलॉकर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की पहल है। इसे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है। 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट में डिजीलॉकर पर सरकार का फोकस रहने की संभावना है। इस बारे में वित्त मंत्री बड़े ऐलान कर सकती हैं।
पासपोर्ट के आवेदन में डिजीलॉकर का इस्तेमाल
पिछले साल अगस्त में पासपोर्ट के आवेदन के लिए डिजीलॉकर के इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी। पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते वक्त जरूरी सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स डिजीलॉकर के इस्तेमाल से अपलोड किया जा सकता है। डॉक्युमेंट्स अपलोड होने के बाद अप्लिकेंट्स पासपोर्ट से जुड़ी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना अप्लिकेशन सब्मिट कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अगर अप्लिकेंट्स अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए डिजीलॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अप्लिकेशन की प्रोसेसिंग के दौरान ऑरिजिल फिजिकल कॉपीज ले जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
बजट 2024 में हो सकते हैं बड़े ऐलान
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूनियन बजट 2024 में डिजीलॉकर का इस्तेमाल बढ़ाने के ऐलान हो सकते हैं। डिजीलॉकर को प्लेस्टोर और आईओएस से डाउनलोड किया जा सकता है। स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद यूजर को खुद को रजिस्टर करना होता है। इसके लिए उसे अपना मोबाइल नंबर सहित कुछ जरूरी जानकारियां डालनी पड़ती है। रजिस्ट्रेशन के बाद इसका इस्तेमाल कई तरह के डॉक्युमेंट्स को स्टोर करने के लिए किया जा सकता है।