Budget 2023: ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों के मन में यही सवाल है कि क्या वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को बजट पेश करते हुए 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) लाने को लेकर कुछ कहेंगी। सरकारी कर्मचारी काफी समय से यह उम्मीद लगाएं बैठे हैं कि सरकार 8वां वेतन आयोग को लेकर विचार करेगी। हालांकि, सरकार पहले साफ कर चुकी है कि केंद्र सरकार 8वां वेतन आयोग लाने पर कोई भी विचार नहीं कर रही है। ऐसे में जब 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाला बजट लोकसभा चुनावों से पहले आने वाला बजट (Union Budget 2024) होगा, तो क्या सरकार कर्मचारियों की 8वें वेतन आयोग की मांग पर विचार करेगी, ये देखना होगा।