Budget 2024-25 : आजादी के बाद देश का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश किया गया था। तब से हर साल केंद्र सरकार अपना बजट पेश करती है। बजट तैयार करने की प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर में शुरू हो जाती है। वित्तमंत्रालय बजट को लेकर इंडस्ट्री, इकोनॉमिस्ट्स और दूसरे एक्सपर्ट्स से राय मांगती है। अलग-अलग मंत्रालयों को अगले वित्त वर्ष के अपना खर्च और जरूरतों के बारे में बताने को कहा जाता है। सवाल है कि आखिर केंद्र सरकार को बजट पेश करने की जरूरत क्यों पड़ती है? इसे क्यों हर साल पेश किया जाता है? बजट पेश करने के क्या फायदे हैं? मनीकंट्रोल ने इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश की है।