Get App

Budget 2024: मोदी राज में कितनी बढ़ी सोने की चमक? दो बार ₹25000 के नीचे चला गया था भाव

Budget 2024: सोना केवल श्रृंगार की चीज भर नहीं है। यह निवेश का एक विकल्प भी है और इसका इस्तेमाल औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भी होता है। चूंकि सोने की कीमत लगातार उछलती ही जा रही है तो यह कहना गलत नहीं है कि इसमें रिटर्न भी अच्छा है। मोदी राज में जुलाई और अगस्त 2015 के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जब देश के सराफा बाजारों में सोने की कीमत 25000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे चली गई

Ritika Singhअपडेटेड Jan 13, 2024 पर 4:30 PM
Budget 2024: मोदी राज में कितनी बढ़ी सोने की चमक? दो बार ₹25000 के नीचे चला गया था भाव
Budget 2024-25: देश में अब गोल्ड ज्वैलरी और गोल्ड आइटम्स पर हॉलमार्किंग अनिवार्य है

Budget 2024: 'कनक कनक तें सौ गुनी, मादकता अधिकाय...' हिंदी के प्रसिद्ध कवि बिहारी के दोहे की ये पंक्तियां कितनी सटीक हैं। बिहारी कहते हैं कि कनक यानि सोने में, कनक यानि धतूरे से 100 गुना ज्यादा नशा है। बात तो सही है। सोना, गोल्ड...नाम सुनते ही कैसे आंखों में चमक आ जाती है। वाकई सोने (Gold) की चमक जैसी और कोई चमक नहीं। ऐसे में अगर बात भारतीयों की हो तो उनके 'स्वर्ण प्रेम' को तो कोई टक्कर दे ही नहीं सकता। लगभग हर भारतीय महिला गोल्ड ज्वैलरी के साथ अपने श्रृंगार को पूर्ण पाती है। और केवल महिला ही क्यों...कई भारतीय पुरुष ऐसे हैं जो खास मौकों पर सोने की अंगूठी या चेन पहनते हैं, वहीं कुछ तो ऐसे हैं जो रोज ही इन्हें पहने दिखते हैं।

वैसे गौर करने वाली बात यह भी है कि सोना केवल श्रृंगार की चीज भर नहीं है। यह निवेश का एक विकल्प भी है और इसका इस्तेमाल औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भी होता है। निवेश के लिहाज से अक्सर दबाव वाले, अनिश्चितता से भरे माहौल में सोना ज्यादा सुरक्षित लगने लगता है। और चूंकि सोने की कीमत लगातार उछलती ही जा रही है तो यह कहना गलत नहीं है कि इसमें रिटर्न भी अच्छा है। अब पिछले 10 वर्षों को ही ले ​लीजिए।

10 वर्षों में 126% चढ़ गई कीमत

भारत में नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के आने के बाद से सोने ​के हाजिर भाव में (Spot Gold Price) में 126 प्रतिशत की मजबूती देखी गई है। मोदी सरकार का पहला कार्यकाल मई 2014 से शुरू हुआ। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उस वक्त देश में फिजिकल गोल्ड की कीमत 27000-28000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच थी। लेकिन मई 2023 में यह कीमत 60000-61000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 12 जनवरी 2024 को तो दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमत 63280 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानि अब तक लगभग 126 प्रतिशत का उछाल।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें