Budget 2024-25 : यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश होने से पहले फिस्कल डेफिसिट की काफी चर्चा हो रही है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी, 2024 को वित्त वर्ष 2024 में फिस्कल डेफिसिट के टारगेट का ऐलान करेंगी। यूनियन बजट 2023 में उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फिस्कल डेफिसिट का 5.9 फीसदी का टारगेट तय किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिस्कल डेफिसिट इस टारगेट के अंदर रहने की उम्मीद है। ऐसे में वित्तमंत्री अगले वित्त वर्ष के लिए फिस्कल डेफिसिट का कम टारगेट तय कर सकती हैं। मनीकंट्रोल ने यह जानने की कोशिश की है कि दूसरे देशों का फिस्कल डेफिसिट कितना है। हम यह भी जानने की कोशिश करेंग कि क्या इंडिया का फिस्कल डेफिसिट खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है।