बजट, बिज़नेस

Budget 2023 : Handicraft सेक्टर की मांग, टैक्स घटाए सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को देश का बजट पेश करेंगी, हर सेक्टर बजट से पहले वित्त मंत्री से कई उम्मीदें करता है. आइए इसी कड़ी में जानते हैं की हैंडीक्राफ्ट सेक्टर अपने लिए क्या कुछ चाहता है और सरकार से क्या मांग कर रहा हैं. देखिए एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) के चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा की Moneycontrol hindi के साथ ये Exclucive बात-चीत.