Budget 2023 : गोल्ड इंडस्ट्री की डिमांड, बिना कमाई क्यों दें टैक्स
बजट की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हर सेक्टर की निगाहें वित्त मंत्री की तरफ से होने वाली घोषणाओं के लिए बेसब्र हो रही हैं, ऐसे में जानिए आगामी आम बजट से गोल्ड सेक्टर की क्या कुछ उम्मीदें हैं . देखिए ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा की मनीकंट्रोल हिंदी के साथ Exclusive बात-चीत.