Budget 2023- Old Tax Regime vs New Tax Regime: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज सैलरीड क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। 2014 के बाद पहली बार टैक्स एग्जेम्प्शन की लिमिट को बढ़ाया गया है और टैक्स रीबेट की सीमा में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं नए टैक्स सिस्टम के तहत टैक्स स्लैब की संख्या को 6 से घटाकर 5 कर दी गई है। हालांकि वित्त मंत्री ने आज टैक्स में जिन राहतों का ऐलान किया है, वे नए टैक्स सिस्टम के तहत हुई हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि वित्त मंत्री ने जब पुराने टैक्स सिस्टम को लेकर कोई राहत नहीं मिला है तो इसे टैक्सपेयर्स को कोई क्यों चुनना चाहिए।