वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अगले वित्त वर्ष का बजट (Budget 2022) पेश कर दिया है। यह बजट ग्रोथ को बढ़ावा देने वाला है। आपको जल्द इस बजट में अपने लिए ज्यादा चीजें भले दिखाई न दें, लेकिन यह आने वाले सालों में इकोनॉमी को तेज रास्ते पर ले जाने की क्षमता रखता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि सरकार ने अपना कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने का प्लान बनाया है। इससे इकोनॉमी के कई सेक्टर को फायदा होगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। हम यह भी जानेंगे कि आपको किन कंपनियों में निवेश से अच्छा मुनाफा हो सकता है।
फिनटेक शेयरों की चमक बढ़ेगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में डिजिटल इकोनॉमी को अपनी प्राथमिकता बताई है। इसका सीधा मतलब है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़ी कंपनियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। बजट के बाद पेटीएम के शेयरों में उछाल देखने को मिला। पिछले कुछ समय से लगातार पिट रहे इस शेयर की आज चाल बदल गई थी। यह शेयर 5.58 फीसदी की तेजी के साथ 970.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर भी 4.65 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
बजट में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि इस साल 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो जाएगी। इससे प्राइवेट टेलीकाम कंपनियां अपने ग्राहकों को 5जी सेवाएं दे सकेंगी। इस वजह से एचएफसीएल के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 83 रुपये पर बंद हुए। तेजस नेटवर्क्स के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 425 रुपये पर पहुंच गया। विंध्या टेलीलिंक्स के शेयर भी करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 1223 पर बंद हुए।
मेटल कंपनियों के शेयर से मिलेगा ठोस रिटर्न
सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में 35 फीसदी वृद्धि का ऐलान किया है। अगले वित्त वर्ष में सरकार का कैपिटल एक्सपेंडिचर 7.5 लाख करोड़ रुपये रहेगा। इससे स्टील सहित मेटल कंपनियों की ग्रोथ बढ़ेगी। 400 वंदे भारत ट्रेंस के लिए बड़े पैमाने पर अल्युमीनियम की जरूरत पड़ेगी। उधर, 25,000 किलोमीटर हाईवे बनने से सीमेंट सहित कई चीजों की मांग बढ़ेगी। यही वजह है कि मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। आप मेटल कंपनियों में निवेश से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
चीनी कंपनियों के शेयर पोर्टफोलियो में घोलेंगे मिठास
पेट्रोल में इथनॉल बढ़ाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। इसका ऐलान वित्तमंत्री ने मंगलवार को किया। इसका फायदा चीनी कंपनियों को मिलेगा। आप इस सेक्टक की मजबूत कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। इनमें बलरामपुर शुगर्स, ईआईडी पैरी, द्वारिकेश जैसी कंपनियां शामिल हैं।