बजट (Budget 2022) पेश होने में करीब एक हफ्ते का समय बचा है। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का चौथा बजट होगा। इस बजट से स्टॉक मार्केट (Stock Market), आम आदमी और अर्थशास्त्रियों को बड़ी उम्मीदें हैं। पिछले साल के सीतारमण के बजट को स्टॉक मार्केट ने बहुत पसंद किया था। कोरोनी की दूसरी लहर के बाद और तीसरी लहर के बीच यह बजट आ रहा है। इसलिए यह बजट कोरोना की मार से बेहाल इकोनॉमी और आम आदमी की दर्द पर मरहम लगा सकता है। आइए उन 10 उपायों के बारे में जानते हैं, जिनसे इकॉनॉमी (Economy) में मजबूती के साथ ही आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।