Get App

Budget 2022: निर्मला सीतारमण बजट में इन घोषणाओं से आम आदमी को दे सकती हैं राहत

इकोनॉमी को मजबूत बनाने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार बढ़ावा देने वाले उपायों पर फोकस करने की जरूरत है। रोजगार के मौके बढ़ाने से इकोनॉमी रिकवरी की रफ्तार तेज करने में मदद मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 12:33 AM
Budget 2022: निर्मला सीतारमण बजट में इन घोषणाओं से आम आदमी को दे सकती हैं राहत
इकोनॉमी को मजबूत बनाना जरूरी है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकार को फिर से राजकोषीय स्थिति में सुधार के उपायों पर फोकस करना चाहिए। पिछले दो साल से कोरोना की महामारी से निपटने के लिए सरकार ज्यादा खर्च कर रही है। इसका असर सरकार की तिजोरी पर पड़ा है।

बजट (Budget 2022) पेश होने में करीब एक हफ्ते का समय बचा है। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का चौथा बजट होगा। इस बजट से स्टॉक मार्केट (Stock Market), आम आदमी और अर्थशास्त्रियों को बड़ी उम्मीदें हैं। पिछले साल के सीतारमण के बजट को स्टॉक मार्केट ने बहुत पसंद किया था। कोरोनी की दूसरी लहर के बाद और तीसरी लहर के बीच यह बजट आ रहा है। इसलिए यह बजट कोरोना की मार से बेहाल इकोनॉमी और आम आदमी की दर्द पर मरहम लगा सकता है। आइए उन 10 उपायों के बारे में जानते हैं, जिनसे इकॉनॉमी (Economy) में मजबूती के साथ ही आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।

1. स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि

सैलरीड क्लास इस बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। कोरोना ने लोगों का मेडिकल खर्च बढ़ाया है। इधर, महंगाई खासकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। इससे खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। इसलिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने की जरूरत है। वित्त मंत्री इसे 50,000 रुपये से बढ़ाकर सालाना 75,000 रुपये कर सकती हैं।

2. हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी

मेडीक्लेम पॉलिसी (Mediclaim) प्रीमियम पर जीएसटी की दर कम करने की जरूरत है। अभी यह 18 फीसदी है। इसे घटाकर 5 फीसदी किया जाना चाहिए। इससे लोगों के बीच हेल्थ पॉलिसी की मांग बढ़ेगी। अभी 18 फीसदी टैक्स के चलते प्रीमियम बहुत बढ़ जाता है। इससे कई लोग हेल्थ पॉलिसी लेने से कतराते हैं। इस बार बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे में ऐलान कर सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें