Budget 2022 : स्टार्टअप्स को बड़ी राहत, अब 3 नहीं 4 साल के लिए मिलेंगे टैक्स इंसेंटिव

वित्त मंत्री ने कहा, स्टार्टअप्स इकोनॉमी की ग्रोथ को गति देने के लिहाज से अहम साबित हुए हैं, इसीलिए महामारी को देखते हुए उन्हें यह सुविधा दी गई है

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
वित्त मंत्री ने बजट में स्टार्टअप्स का भी रखा ध्यान

Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट, 2022-23 के जरिए स्टार्टअप्स (startups) को बड़ी राहत दी। उन्होंने स्टार्टअप्स को मिल रही टैक्स रिडेम्पशन की सुविधा एक साल के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया। पहले यह सुविधा तीन साल तक के लिए थी। वित्त मंत्री ने कहा, “स्टार्टअप्स इकोनॉमी की ग्रोथ को गति देने के लिहाज से अहम साबित हुए हैं। इसीलिए, महामारी को देखते हुए स्टार्टअप्स के लिए टैक्स इंसेंटिव की अवधि तीन से बढ़ाकर चार साल कर दी गई है।”

Budget 2022: क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर अब लगेगा 30% टैक्स, डिजिटल रुपये की होगी शुरुआत

सीतारमण ने किये ये प्रस्ताव

सीतारमण ने कहा, “देश में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के क्रम में, मैं स्टार्टअप्स के ललिए टैक्स हॉलिडे क्लेम करने की इलिजिबिलिटी को एक साल और यानी 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने का प्रस्ताव करती हूं। इसके साथ ही स्टार्टअप्स में इनवेस्टमेंट के लिए कैपिटल गेन एक्जम्प्शन एक साल और यानी 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने का प्रस्ताव करती हूं।”


Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, ITR भरने के लिए अब मिलेगा 2 साल तक का समय

कृषि से जुड़े स्टार्टअप को मिलेगा सपोर्ट

उन्होंने कहा कि को-इनवेस्टमेंट मॉडल के तहत तैयार एक फंड को नाबार्ड के जरिये तैयार किया जाएगा, जिससे कृषि उपज वैल्यू चेन से संबंधित एग्रीकल्चर और रूरल कंपनियों के लिए फंड उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि स्टार्टअप्स एफपीओ को सपोर्ट देंगे और किसानों को टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराएंगे।

तेजी से बढ़ी यूनिकॉर्न की संख्या

वर्ष 2021 में इमर्जिंग इकोनॉमी की कंपनियों ने ग्लोबल और डॉमेस्टिक फंड्स के जरिये 42 अरब डॉलर की रकम जुटाई थी। यूनिकॉर्न यानी एक अरब डॉलर से ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। साल के दौरान 42 नई यूनिकॉर्न सामने आईं और इनकी कुल संख्या 83 हो गई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 12:53 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।