Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट, 2022-23 के जरिए स्टार्टअप्स (startups) को बड़ी राहत दी। उन्होंने स्टार्टअप्स को मिल रही टैक्स रिडेम्पशन की सुविधा एक साल के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया। पहले यह सुविधा तीन साल तक के लिए थी। वित्त मंत्री ने कहा, “स्टार्टअप्स इकोनॉमी की ग्रोथ को गति देने के लिहाज से अहम साबित हुए हैं। इसीलिए, महामारी को देखते हुए स्टार्टअप्स के लिए टैक्स इंसेंटिव की अवधि तीन से बढ़ाकर चार साल कर दी गई है।”