वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा। इसे साल 2022 में लॉन्च कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा। इसे साल 2022 में लॉन्च कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
बजट में इस बारे में उम्मीद पहले से की जा रही थी। इसका ऐलान कर वित्तमंत्री ने आरबीआई की योजना पर मुहर लगा दी है। आरबीआई पहले कह चुका है कि वह डिजिटल रुपया लाने जा रहा है।
वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि डिजिटल करेंसी के ट्रांसफर पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। इसकी भी उम्मीद पहले से की जा रही थी। सरकार ने टैक्स की दर का ऐलान कर क्रिप्टो जैसी डिजिटल करेंसी को लेकर टैक्स की तस्वीर साफ कर दी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।