Budget 2022: बजट और आत्मनिर्भर भारत पर कल विस्तार से बात करेंगे पीएम मोदी, BJP ने किया आमंत्रित

Budget 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल सुबह BJP ने आमंत्रति किया है, जहां वो बजट पर विस्तार से बात करेंगे

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे बजट पर करेंगे विस्तार से बात (फाइल तस्वीर)

Budget 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि 2 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे BJP ने मुझे आमंत्रित किया है। जहां पर मैं कल बजट और आत्मनिर्भर भारत (Budget and Self-Reliant India) पर विस्तार से बात करेंगे। इस बात की जानकारी ANI ने एक ट्वीट के जरिए दी है। पीएम मोदी ने आज बजट पेश होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने बजट पर कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। देश के करोडों लोगों की आस्था मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Budget 2022: सरकार FY23 में 15 लाख करोड़ उधार से जुटाएगी, जानिए आप पर पड़ेगा क्या असर


 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।