Budget 2022: ITC के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। वित्त मंत्री ने आज पेश किए गए अपने बजट 2022 में सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट पर किसी टैक्स का एलान नहीं किया है। जिसका आज आईटीसी के शेयरों पर पॉजिटीव असर देखने को मिला। फिलहाल आईटीसी का शेयर 6.75 रुपये यानी करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 226.95 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
बता दें कि आज यह शेयर 221 रुपये पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह शेयर 220.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 265.30 रुपये है जबकि 52 वीक लो 199.10 रुपये है।
बताते चलें कि आईटीसी की आय में सिगरेट और तंबाकू का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा है। बजट के पहले बाजार में अक्सर इस तरह की अटकलें रहती है कि कुछ हो या ना हो लेकिन सिगरेट और तंबाकु पर टैक्स बढ़ेगा ही लेकिन इस बार के बजट में ऐसा होता नहीं दिखा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस बार के बजट में सिगरेट और तंबाकू के टैक्स प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया है जो कि आईटीसी के लिए एक पॉजिटीव संकेत है।
गौरतलब है कि कंपनी 3 फरवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। इसके साथ ही 3 फरवरी को ही होने वाली बोर्ड मीटिंग में मार्च 2022 में समाप्त होने वाले वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश का भी एलान किया जाएगा।
आईटीसी की तरह ही एक दूसरी सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips भी आज इस रैली में भागती नजर आई। इंट्राडे मे यह शेयर 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ 1,141 रुपये पर जाता नजर आया।
बता दें कि Godfrey Phillips का मार्केट कैप 5,932.51 करोड़ रुपये है। फिलहाल 2.25 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 32.75 रुपये यानी 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ 1148 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। आज यह स्टॉक 1116 रुपये पर खुला था जबकि कल के कारोबार में यह स्टॉक 1115.25 रुपये पर बंद हुआ था।