Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को भरोसा दिलाया कि अगले वित्त वर्ष में 8 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ (GDP growth) का टार्गेट हासिल करने योग्य है। नेटवर्क 18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। सीतारमण ने प्राइवेट इनवेस्टमेंट (private investment) बढ़ने की उम्मीद जाहिर की।
सरकार ने मजबूत और टिकाऊ रिवाइवल को दिया सपोर्ट
वित्त मंत्री ने कहा, “यदि काम ऐसे ही होते रहें, जैसे अभी हो रहे हैं और सभी सेक्टर सरकार के सपोर्ट से रिवाइव होते रहें तो 8 फीसदी की ग्रोथ हासिल की जा सकती है।” उन्होंने कहा, “हमने एक मजबूत और टिकाऊ रिवाइवल के लिए खुलकर सपोर्ट दिया। सरकार के मन में कोई संदेह नहीं कि कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाना जारी रखना चाहिए।” उन्होंने कहा, चुनाव आते और जाते रहेंगे, लेकिन इकोनॉमी को विशेष रूप से महामारी के दौरान समर्थन की जरूरत होती है।
ग्रोथ 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान : आर्थिक समीक्षा
सीतारमण की टिप्पणी आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के संदर्भ में आई है, जिसमें वित्त वर्ष 2023 के दौरान भारत की ग्रोथ 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। मंगलवार को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि आगामी वित्त वर्ष में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि बजट में व्यापक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।