Budget 2022 : निर्मला सीतारमण ने कहा, 8% की जीडीपी ग्रोथ हासिल करना संभव

निर्मला सीतारमण ने नेटवर्क 18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए विशेष इंटरव्यू में प्राइवेट इनवेस्टमेंट (private investment) बढ़ने की उम्मीद जाहिर की

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 7:14 PM
Story continues below Advertisement
निर्मला सीतारमण ने कहा, इकोनॉमी को जारी रहेगा समर्थन

Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को भरोसा दिलाया कि अगले वित्त वर्ष में 8 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ (GDP growth) का टार्गेट हासिल करने योग्य है। नेटवर्क 18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही। सीतारमण ने प्राइवेट इनवेस्टमेंट (private investment) बढ़ने की उम्मीद जाहिर की।

Nirmala Sitharaman Interview :   LIC IPO से इसी साल मिल जाएगा फंड

सरकार ने मजबूत और टिकाऊ रिवाइवल को दिया सपोर्ट


वित्त मंत्री ने कहा, “यदि काम ऐसे ही होते रहें, जैसे अभी हो रहे हैं और सभी सेक्टर सरकार के सपोर्ट से रिवाइव होते रहें तो 8 फीसदी की ग्रोथ हासिल की जा सकती है।” उन्होंने कहा, “हमने एक मजबूत और टिकाऊ रिवाइवल के लिए खुलकर सपोर्ट दिया। सरकार के मन में कोई संदेह नहीं कि कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाना जारी रखना चाहिए।” उन्होंने कहा, चुनाव आते और जाते रहेंगे, लेकिन इकोनॉमी को विशेष रूप से महामारी के दौरान समर्थन की जरूरत होती है।

Budget 2022: रेवेन्यू सेक्रेटरी ने कहा, ITR अपडेट करने की सुविधा को एमनेस्टी स्कीम नहीं समझा जाए

ग्रोथ 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान : आर्थिक समीक्षा

सीतारमण की टिप्पणी आर्थिक समीक्षा, 2021-22 के संदर्भ में आई है, जिसमें वित्त वर्ष 2023 के दौरान भारत की ग्रोथ 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। मंगलवार को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि आगामी वित्त वर्ष में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि बजट में व्यापक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2022 7:11 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।