Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों का बजट में खास खयाल रखा है। अगले वित्त वर्ष में गेहूं और धान की अनुमानित खरीद का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि करीब 163 लाख किसानों से 1,208 लाख मीट्रिक टन गेहूं और धान की खरीद की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदारी के जरिए किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।
सिंचाई के मामले पर, वित्त मंत्री ने 9 लाख हेक्टेयर से अधिक किसानों की भूमि को सिंचाई मुहैया करने के लिए 44,605 करोड़ रुपये के केन-बेतवा लिंक योजना को मंजूरी दी।
वित्त मंत्री ने कहा अगले वित्त वर्ष में तिलहन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। वित्त मंत्री ने एक अहम ऐलान कृषि सेक्टर में ड्रोन के इस्तेमाल को मंजूरी की दी। साथ ही उन्होंने एग्री यूनिवर्सिटी पर भी जोर दिया।
पिछले साल बजट में भी वित्त मंत्री ने किसानों और कृषि सेक्टर के लिए कई अहम फैसले किए थे। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा MSP दिया जाएगा। फिस्कल ईयर 2021 में MSP के लिए 75,100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। इसके साथ ही APMC को एग्री इंफ्रा फंड के दायरे में लाने का ऐलान किया गया था।
तब सीतारमण ने यह भी कहा था कि MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना कर दिया गया है। सरकार नेयह भी कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि स्वामित्व योजना देशभर में लागू होगी। साथी ही कृषि के क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ किया गया था। पिछले साल बजट में ऑपरेशन ग्रीन स्कीम भी शुरू की गई थी। इसका मकसद इस स्कीम में फसलों को शामिल करके किसानों को फायदा पहुंचाना था। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच फिशिंग हार्बर को आर्थिक गतिविधि के हब और तमिलनाडु में फिश लैंडिंग सेंटर डेवलप करने का ऐलान किया था।
वित्त मंत्री ने बताया था कि 2021-22 में कृषि लोन टारगेट को 16.5 लाख करोड़ रुपये तक किया जा रहा है। पिछले साल बजट में ही वित्त मंत्री ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवेलपमेंट सेस (AIDC) बढ़ाते हुए पेट्रोल पर 2.5 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 4 रुपए प्रति लीटर रखा था।