Get App

Railway Budget 2022: 400 नई वंदे भारत ट्रेनें होंगी शुरू, बनेंगे 100 कार्गो टर्मिनल्स, रेलवे को लेकर बड़ा ऐलान

पिछले साल बजट में वित्त मंत्री ने भारतीय रेलवे के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 11:58 AM
Railway Budget 2022: 400 नई वंदे भारत ट्रेनें होंगी शुरू, बनेंगे 100 कार्गो टर्मिनल्स, रेलवे को लेकर बड़ा ऐलान
Budget 2022: जानिए रेलवे को निर्मला सीतारमण ने क्या दिया है

Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किया किया। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 सालों के भीतर बेहतर दक्षता वाली नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने इसके अलावा यह भी कहा कि सरकार अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स को विकसित करेगी। साथ ही अधिक से अधिक शहरों में मेट्रो सिस्टम को बनाने के लिए नवीन तरीकों को लागू किया जाएगा।

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने अगले 25 सालों के ब्लूप्रिंट के हिस्से के रूप में, बजट में PM गति शक्ति मास्टरप्लान का ऐलान किया। इसके तहत सड़क, रेलवे, राजमार्ग, बंदरगाहों और सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी खर्च होगा। इसी के तहत अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स को विकसित करने का ऐलान किया गया है।

2019 में चली थी देश की पहली वंदे भारत ट्रेन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें