कोरोना महामारी से बुरी चोट खाई ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री को आगामी बजट से बड़ी उम्मीदें है। इंडस्ट्री को उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस सेक्टर को सपोर्ट देने के लिए बड़े एलान कर सकती हैं। MakeMyTrip, ixigo और Thomas CooK जैसे इंडस्ट्री लीडरों का कहना है कि सरकार को टैक्सपेयरों के लिए लीव ट्रैवल अलाउंस (LTA) की छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए।