यूनियन बजट (Union Budget) पेश होने में एक हफ्ते से कम समय बचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी (Budget Date) को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। यह लगातार उनका चौथा बजट होगा। पहली बार उन्होंने 2019 में बजट पेश किया था। जब से उन्होंने बजट पेश करना शुरू किया है, कई नई शुरुआत हुई हैं, पुरानी परंपराएं टूटी हैं। साल 2020 में उन्होंने बजट डॉक्युमेंट्स के लिए लेदर-बीफ्रेकेस के इस्तेमाल की जगह पारंपरिक बहीखाते का इस्तेमाल किया था। 2021 में उन्होंने बजट प्रजेंटेशन को डिजिटल बना दिया था। बहीखाते की जगह टैबलेट ने ले लिया था और बजट डॉक्युमेंट्स की डिजिटल कॉपी की शुरुआत हो गई थी।