Get App

Budget 2022: निर्मला सीतामरण के बजट से पहले ये बातें जान लीजिए, फायदे में रहेंगे

पिछले साल का बजट कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद पहला बजट था। इसलिए इसमें महामारी से निपटने पर सरकार का फोकस था। वित्तमंत्री ने हेल्थ सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए थे। देशभर में एम्स और दूसरे मेडिकल इंस्टीट्यूशंस बनाने के लिए ज्यादा आवंटन किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2022 पर 1:08 PM
Budget 2022: निर्मला सीतामरण के बजट से पहले ये बातें जान लीजिए, फायदे में रहेंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020 में बजट डॉक्युमेंट्स के लिए लेदर-बीफ्रेकेस के इस्तेमाल की जगह पारंपरिक बहीखाते का इस्तेमाल किया था। 2021 में उन्होंने बजट प्रजेंटेशन को डिजिटल बना दिया था। बहीखाते की जगह टैबलेट ने ले लिया था और बजट डॉक्युमेंट्स की डिजिटल कॉपी की शुरुआत हो गई थी।

यूनियन बजट (Union Budget) पेश होने में एक हफ्ते से कम समय बचा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी (Budget Date) को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। यह लगातार उनका चौथा बजट होगा। पहली बार उन्होंने 2019 में बजट पेश किया था। जब से उन्होंने बजट पेश करना शुरू किया है, कई नई शुरुआत हुई हैं, पुरानी परंपराएं टूटी हैं। साल 2020 में उन्होंने बजट डॉक्युमेंट्स के लिए लेदर-बीफ्रेकेस के इस्तेमाल की जगह पारंपरिक बहीखाते का इस्तेमाल किया था। 2021 में उन्होंने बजट प्रजेंटेशन को डिजिटल बना दिया था। बहीखाते की जगह टैबलेट ने ले लिया था और बजट डॉक्युमेंट्स की डिजिटल कॉपी की शुरुआत हो गई थी।

पिछले साल का बजट कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद पहला बजट था। इसलिए इसमें महामारी से निपटने पर सरकार का फोकस था। वित्तमंत्री ने हेल्थ सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए थे। देशभर में एम्स और दूसरे मेडिकल इंस्टीट्यूशंस बनाने के लिए ज्यादा आवंटन किया गया था। इससे वित्त वर्ष 2021-22 में हेल्थकेयर के लिए आवंटन 137 फीसदी बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था। वित्त मंत्री ने देशभर में वेलनेस सेंटर और कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का प्लान पेश किया था।

पिछले साल पेश यूनियन बजट के छह स्तंभ थे:

1. हेल्थ एंड वेलबीइंग

2. फिजिकल एंड फाइनेंशियल कैपिटल, इंफ्रास्ट्रक्चर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें