Get App

Funnycontrol: जानिए इस साल बजट से क्या-क्या उम्मीदें हैं

रेवेन्यू को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मैं सेक्शन 80-3 के तहत उन लोगों पर सरचार्ज लगाना चाहता हूं, जो 1983 में वर्ल्ड कप में भारत की जीत का कमर्शियली इस्तेमाल करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 1:02 AM
Funnycontrol: जानिए इस साल बजट से क्या-क्या उम्मीदें हैं
हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी और नेशनल एसेट्स के लिए एक मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन बनाएगी। एयरइंडिया की बिक्री के साथ हमें कम से कम डीमॉनेटाइजेशन पाइपलाइन से छुटाकार मिल गया है। लेकन, बीपीसीएल के लंबित डिसइन्वेस्टमें का क्या होगा।

डियर फ्रेंड्स,

मैं समझता हूं कि कोरोना के दौरान हममें से ज्यादातर लोगों की जिंदगी बजट (Budget) की पटरी से उतर गई है। इसलिए, परिवार की घटती इनकम की वजह से हमें मनीकंट्रोल की जरूरत महसूस हो रही है। लेकिन, जो लोग मनीकंट्रोल करते हैं, उन्होंने मनी को कंट्रोल से बाहर जाने दिया है। इसलिए हम सभी की नजरें इनफ्लेशन पर हैं। इनफ्लेशन का मतलब है कि जो चीज पहले सस्ती थी, काफी महंगी हो गई है।

एक वेबसाइट पर आर्टिकल था, "यूनियन बजट 2022 से एक हफ्ते पहले एक्सपेक्टेशंस हाई हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि पिछले 2 साल में कॉमन टैक्सपेयर को बहुत ज्यादा रिलीफ नहीं मिली है।" यह सच है। एकमात्र रिलीफ इनकम टैक्स का नया पोर्टल रहा है। लेकिन, इंफो सीज के बारे में पर्याप्त बातें हो चुकी हैं। यह हालिया वक्त में ज्यादातर सी में दिखा है। ठीक है, क्योंकि दुनियाभर के पोर्ट्स पर गुड्स की भीड़ है। लेकिन, इस भीड़ के आपके इनकम टैक्स रिफंड से पहले क्लियर हो जाने की उम्मीद है।

उम्मीद है कि 80सी के तहत इन्वेस्टमेंट डिडक्शन 1.5 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया जाएगा। और 80डी के तहत मेडिकल इंश्योरेंस 25,000 रुपये से बढ़ जाएगा। इस वजह से रेवेन्यू को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मैं सेक्शन 80-3 के तहत उन लोगों पर सरचार्ज लगाना चाहता हूं, जो 1983 में वर्ल्ड कप में भारत की जीत का कमर्शियली इस्तेमाल करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें