डियर फ्रेंड्स,
डियर फ्रेंड्स,
मैं समझता हूं कि कोरोना के दौरान हममें से ज्यादातर लोगों की जिंदगी बजट (Budget) की पटरी से उतर गई है। इसलिए, परिवार की घटती इनकम की वजह से हमें मनीकंट्रोल की जरूरत महसूस हो रही है। लेकिन, जो लोग मनीकंट्रोल करते हैं, उन्होंने मनी को कंट्रोल से बाहर जाने दिया है। इसलिए हम सभी की नजरें इनफ्लेशन पर हैं। इनफ्लेशन का मतलब है कि जो चीज पहले सस्ती थी, काफी महंगी हो गई है।
एक वेबसाइट पर आर्टिकल था, "यूनियन बजट 2022 से एक हफ्ते पहले एक्सपेक्टेशंस हाई हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि पिछले 2 साल में कॉमन टैक्सपेयर को बहुत ज्यादा रिलीफ नहीं मिली है।" यह सच है। एकमात्र रिलीफ इनकम टैक्स का नया पोर्टल रहा है। लेकिन, इंफो सीज के बारे में पर्याप्त बातें हो चुकी हैं। यह हालिया वक्त में ज्यादातर सी में दिखा है। ठीक है, क्योंकि दुनियाभर के पोर्ट्स पर गुड्स की भीड़ है। लेकिन, इस भीड़ के आपके इनकम टैक्स रिफंड से पहले क्लियर हो जाने की उम्मीद है।
उम्मीद है कि 80सी के तहत इन्वेस्टमेंट डिडक्शन 1.5 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया जाएगा। और 80डी के तहत मेडिकल इंश्योरेंस 25,000 रुपये से बढ़ जाएगा। इस वजह से रेवेन्यू को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मैं सेक्शन 80-3 के तहत उन लोगों पर सरचार्ज लगाना चाहता हूं, जो 1983 में वर्ल्ड कप में भारत की जीत का कमर्शियली इस्तेमाल करते हैं।
मेडिकल खर्च बढ़ने के बीच लोगों का सरकार से रिलीफ की उम्मीद करना स्वाभाविक है। लेकिन, थर्डवेव पर टिकटॉक वीडियो के थर्डवेव से निपटने के लिए हेल्थकेयर एलोकेशन बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है। मेंटल हेल्थ पर होने वाले इस अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिए ऐसे व्यक्ति पर मैं सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव करता हूं, जो खुद को कंटेंट क्रिएटर, इंफ्लूएंसर या क्रिप्टो ब्रो कहता है। और सरचार्ज पर तब सरचार्ज लगाया जाना चाहिए अगर उनका वीडियो ऐसे शुरू होता है "हाय फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे..."
लोग होम लोन पर इंट्रेस्ट डिडक्शन घटने की भी उम्मीद कर रहे हैं। क्योंकि अगर आप घर में चोटिल हो जाते हैं तो आपके मेंटल हेल्थ में होम लोन ईएमआई जोड़ने से अच्छा और क्या हो सकता है। इस वजह से रेवेन्यू से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मैं ऐसे सभी बिल्डर्स पर सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव देता हूं वरसोवा में ग्रीक देवताओं पर बिल्डिंग का नाम रखते हैं। और उन लोगों के सरचार्ज पर सरचार्ज लगाया जाना चाहिए, जिनके पास वाडाला के लिए 'न्यू कफे परेड' का इस्तेमाल करने का साहस होता है।
हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी और नेशनल एसेट्स के लिए एक मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन बनाएगी। एयरइंडिया की बिक्री के साथ हमें कम से कम डीमॉनेटाइजेशन पाइपलाइन से छुटाकार मिल गया है। लेकन, बीपीसीएल के लंबित डिसइन्वेस्टमें का क्या होगा। दरअसल, प्रॉब्लम डिसइन्वेस्टमेंट टर्म में है। ऐसा लगता है कि सरकार खुद अपने इंट्रेस्ट के डिसइन्वेस्टमेंट में बहुत ज्यादा डिसइंट्रेस्टेड है।
मैं इस आर्टिकल में और वर्ड्स जोड़ना चाहता हूं ताकि मैं अपने फिस्कल डेफिसिट को ठीक से मैनेज कर सकूं। लेकिन, अनफॉर्चुनेटली मेरे मनी का एडिटोरियल कंट्रोल मनीकंट्रोल के हाथों में है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।