Get App

Budget 2022: जानिए कॉर्पोरेट्स को कैसा लगा निर्मला सीतारमण का चौथा बजट

बजट में क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर तस्वीर साफ हो जाने से कॉर्पोरेट्स भी खुश है। क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगने का डर इसके इन्वेस्टर्स को सता रहा था। लेकिन बजट में इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 5:00 PM
Budget 2022: जानिए कॉर्पोरेट्स को कैसा लगा निर्मला सीतारमण का चौथा बजट
इस बजट में इन्वेस्टर और ट्रेडर के लिए कोई बदलाव नहीं है। स्टॉक मार्केट के लिए बजट में कोई निगेटिव बात नहीं है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया है। टैक्स में छूट, स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि जैसी मध्यम वर्ग की उम्मीदें तो पूरी नहीं हुई हैं। लेकिन, बजट में कोई निगेटिव ऐलान नहीं है। इसका मतलब है कि इससे आपकी जिदंगी की मुश्किल बढ़ने नहीं जा रही है। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि उद्यमियों को यह बजट कैसा लगा।

उदय कोटक, एमडी, कोटक महिंद्रा बैक

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने सीतारमण के बजट को अच्छा बताया है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत में भरोसा बढ़ाने वाला बजट है। यह टैक्सपेयर्स, आंत्रप्रेन्योर्स और निवेशकों का विश्वास बहाल करने वाला बजट है। 25 साल के विजन के साथ ओपन, डिजिटल और इनक्लूसिव इंडिया बनाएं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें