वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया है। टैक्स में छूट, स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि जैसी मध्यम वर्ग की उम्मीदें तो पूरी नहीं हुई हैं। लेकिन, बजट में कोई निगेटिव ऐलान नहीं है। इसका मतलब है कि इससे आपकी जिदंगी की मुश्किल बढ़ने नहीं जा रही है। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि उद्यमियों को यह बजट कैसा लगा।