वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया है। टैक्स में छूट, स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि जैसी मध्यम वर्ग की उम्मीदें तो पूरी नहीं हुई हैं। लेकिन, बजट में कोई निगेटिव ऐलान नहीं है। इसका मतलब है कि इससे आपकी जिदंगी की मुश्किल बढ़ने नहीं जा रही है। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि उद्यमियों को यह बजट कैसा लगा।
उदय कोटक, एमडी, कोटक महिंद्रा बैक
देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने सीतारमण के बजट को अच्छा बताया है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत में भरोसा बढ़ाने वाला बजट है। यह टैक्सपेयर्स, आंत्रप्रेन्योर्स और निवेशकों का विश्वास बहाल करने वाला बजट है। 25 साल के विजन के साथ ओपन, डिजिटल और इनक्लूसिव इंडिया बनाएं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।
आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुप
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बजट के लिए वित्तमंत्री की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि यह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण था। लेकिन, यह व्यापक असर डालने वाला बजट है।
निश्चल शेट्टी, सीईओ, वजीरएक्स
क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर बजट में तस्वीर साफ की गई है। यह क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए बड़ी खबर है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि क्रिप्टो पर बैन लगने का लोगों का डर दूर हो गया है। हमें भरोसा है कि सरकार इस सेक्टर के लिए व्यापक रेगुलेशंस बना रही है।
निखिल कामत, को-फाउंडर, जेरोधा
इस बजट में इन्वेस्टर और ट्रेडर के लिए कोई बदलाव नहीं है। स्टॉक मार्केट के लिए बजट में कोई निगेटिव बात नहीं है। क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के मामले में तस्वीर साफ करने की कोशिश की गई है।
अंबरिश पारेख, सीनियर लीडर, पेक्राफ्ट
इकोनॉमी के सामने जो चुनौतियां हैं, उसे देखते हुए वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है। इस बजट में ऐसी कई बातें हैं, जिनसे छोटे बिजनेस और उद्यमी बनने की चाहत रखने वाले लोगों को मदद मिलेगी।
अभीक बरुआ, चीफ इकोनॉमिस्ट, एचडीएफसी बैंक
इस बजट में इकोनॉमिक रिकवरी को बढ़ावा देने के साथ ही अर्थव्यवस्था की सेहत ठीक करने की कोशिश है। ग्रोथ बढ़ाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर बनाने पर जोर दिया गया है।