Budget 2022 : भारत लॉन्च करेगा अपना ‘डिजिटल रुपया’, जानिए डिजिटल करेंसी से जुड़ी हर बात

वित्त मंत्री ने कहा, डिजिटल रुपया' नाम की यह करेंसी रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल फॉर्म में जारी की जाएगी और इसे फिजिकल करेंसी यानी रुपये के साथ बदला जा सकेगा

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
आरबीआई प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी का विरोध करता रहा है

Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट, 2022-23 पेश करते हुए ऐलान किया कि भारत में अप्रैल, 2022 से शुरू होने जा रहे वित्त वर्ष में अपनी डिजिटल करेंसी (digital currency) पेश करेगा। डिजिटल करंसी से ज्यादा इफीशिएंट और सस्ते करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। क्रिप्टो या डिजिटल करेंसीज को लेकर दुनियाभर में दीवानगी को देखते हुए भारत सरकार के इस कदम को खासा अहम माना जा रहा है।

आरबीआई प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी का कड़ा विरोध करता रहा है, क्योंकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा और फाइनेंशियल स्टैबिलिटी पर प्रभाव डाल सकती हैं।

रेगुलेशन को अभी देना है अंतिम रूप


वित्त मंत्री ने कहा कि 'डिजिटल रुपया' नाम की यह करेंसी रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डिजिटल फॉर्म में जारी की जाएगी और इसे फिजिकल करेंसी यानी रुपये के साथ बदला जा सकेगा। सेंट्रल बैंक की इस डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) को कंट्रोल करने वाले रेगुलेशन को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

बजट डॉक्युमेंट के मुताबिक, “ब्लॉकचेन या अन्य टेक्नोलॉजिस के इस्तमाल डिजिटल रुपया पेश करने का प्रस्ताव किया जाता है।” ब्लॉकचेन (blockchain) मूल रूप से एक डिजिटल लेजर है, जो ऐसे ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड करता है जिन्हें ट्रैक किया जा सकता है।

Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से इन कंपनियों के शेयर चढ़ेंगे, आपको निवेश से हो सकता है फायदा

डिजिटल इकोनॉमी को मिलेगा प्रोत्साहन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सीबीडीसी की शुरुआत से डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल करेंसी से एक अधिक इफीशिएंट और सस्ता करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम वजूद में आएगा। डिजिटल करेंसी में ब्लॉक चेन और अन्य टेक्नोलॉजिस का उपयोग किया जाएगा।’’

पीएम भी ग्लोबल मंच पर उठा चुके हैं यह मुद्दा

प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल ने कहा कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी के रेगुलेशन के इश्यू को लेकर संतुलित रुख अपनाएगी, क्योंकि यह देश की फाइनेंसिय स्टैबिलिटी से जुड़ा मुद्दा है।

हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर इस तरह के नियम बनाए जाने पर चर्चा किए जाने का आह्वान किया था।

Budget 2022: बिना ब्लेंडिंग वाले पेट्रोल पर 2 रुपये अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाएगी सरकार, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

कैपिटावाया ग्लोबल रिसर्च ने कहा कि रिजर्व बैंक एक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी सीबीडीसी के लिए चरणबद्ध योजना पर काम कर रही है। निकट भविष्य में, परीक्षण के लिए पायलट के तौर पर डिजिटल करेंसी का आना संभव है।

वर्चुअल करेंसी से कैसे अलग है सीबीडीसी

सीबीडीसी (CBDC) एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है, लेकिन इसकी तुलना प्राइवेट वर्चुअल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी से नहीं की जा सकती है, जिनका चलन पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ा है। प्राइवेट डिजिटल करेंसीज किसी भी व्यक्ति की देनदारियों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं, क्योंकि उनका कोई इश्युअर नहीं है। वे निश्चित रूप से करेंसी नहीं हैं।

क्या है ब्लॉकचेन

ब्लॉकचेन को सर शब्दों में समझें तो यह दो शब्दों से मिलकर बना है. पहला है ब्लॉक (Block) और दूसरा है चेन (Chain)। ब्लॉक का मतलब यहां ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में कई डेटा ब्लॉक से है। यानी इन ब्लॉक्स में डेटा रखा जाता है। यहां अलग-अलग बॉक्स में करेंसी यानी डेटा होते हैं। अलग-अलग बॉक्स में करेंसी के होने से यहां डेटा की एक लंबी चेन बनती जाती है। जब कोई नया डेटा आता है, तो उसे एक नए ब्लॉक में रिकॉर्ड किया जाता है। जब ब्लॉक डेटा से भर जाता है तो इसे पिछले ब्लॉक से जोड़ दिया जाता है। इसी तरह सारे ब्लॉक्स एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं।

Budget 2022: बजट के बाद निर्मला सीतारमण बोलीं, कहा- 'प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना'

कैसे काम करती है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blackchain Technology) एक तरह से एक्सचेंज प्रोसेस में काम करती है। यह डेटा ब्लॉक पर काम करती है, जिसके बारे में हमने ऊपर बताया। हर ब्लॉक एन्क्रिप्टेड होते हैं और एक-दूसरे से इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़ा होता है। इससे उनकी सेफ्टी बढ़ जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 8:14 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।