Get App

Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, ITR भरने के लिए अब मिलेगा 2 साल तक का समय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए इनकम टैक्स के नियमों में कई बड़े सुधारों का ऐलान किया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 2:48 PM
Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, ITR भरने के लिए अब मिलेगा 2 साल तक का समय
Budget 2022: जानिए इनकम टैक्स के लिए निर्मला सीतारमण ने क्या फैसले किए

Budget 2022:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव का ऐलान नहीं किया। टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स नियमों में बदलाव करते हुए उन्होंने कहा कि अब कोई टैक्सपेयर्स असेसमेंट ईयर के खत्म होने के दो साल तक इनकम टैक्स रिटर्न भर सकता है।

वित्त मंत्री ने कहा कि दो साल तक आयकर रिटर्न भरने की सहूलियत देने से टैक्स से जुड़े कानूनी मुकदमों में कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "कई बार टैक्सपेयर्स से आईटीआर भरने में अनजाने में चूक या कोई गलती हो जाती है। ऐसे में इस साल से नया प्रावधान किया जा रहा है, जिससे अब आयकर रिटर्न को असेसमेंट ईयर से 2 साल तक दाखिल किया जा सकता है या अपडेट किया जा सकता है।"

पिछले साल निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन टैक्स से जुड़े कई दूसरे अहम फैसले लिए थे। सरकार ने कहा था कि टैक्सपेयर का केस 3 साल बाद नहीं खोला जा सकेगा। ऐसा बस एक ही सूरत में हो सकता है जब टैक्सपेयर्स ने एक साल में 50 लाख रुपए से ज्यादा रकम की टैक्स चोरी की हो।

पिछले साल बजट में दूसरा अहम फैसला यह किया गया था कि फॉर्म 26 AS में TDS के साथ डिविडेंड की भी डिटेल को शामिल किया था। यानी शेयर बाजार में निवेश के बाद कंपनियों से जो डिविडेंड मिलता था उसका जिक्र भी 26AS में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें