केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई (RBI) और सरकारी बैंकों (PSU Banks) से कम डिवेंडड मिलने के आसार है। यह रकम 27 फीसदी घटकर 73,948 करोड़ रुपये रह सकती है। कुल मिलाकर यह चालू वित्त वर्ष के रिवाइज्ड बजट एस्टिमेट से 27,400 करोड़ रुपये कम है। चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार ने आरबीआई, सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से डिविंडेंड का रिवाइज्ड एस्टिमेट बढ़ाकर 1,01,353 करोड़ रुपये कर दिया था।