गोल्ड इंडस्ट्री को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट से 3 बड़ी उम्मीदें हैं। सीतारमण 1 फरवरी को बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। यह उनका चौथा बजट होगा। कोरोना की मार से बेहाल अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को सीतारमण से टॉनिक की जरूरत है। उधर, अलग-अलग सेक्टर्स ने भी वित्तमंत्री को अपनी डिमांड्स के बारे में बताया है। गोल्ड इंडस्ट्री का मानना है कि सरकार को बजट में तीन उपाय करने की जरूरत है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।