Budget 2022: बजट की फुल कवरेज, FM निर्मला सीतारमण का भाषण कब, कहां और कैसे देखें, पेपरलेस बजट होगा पेश

Budget 2022: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट

Budget 2022: देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2022 को यूनियन बजट पेश करने वाली हैं। इस साल का यह आम बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। टैक्सपेयर्स से लेकर इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स को तक इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। सभी को इंतजार है कि इस बार के बजट में वित्त मंत्री क्या ऐलान करती हैं।

पिछले साल वित्त मंत्री एक टैबलेट लेकर संसद पहुंची थीं और पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था। इस बार भी वह पेपरलेस बजट ही पेश करेंगी। कोरोना महामारी के बीच पेश किया जाने वाला यह दूसरा केंद्रीय बजट है।

11 बजे पेश किए जाने की संभावना


आम बजट (Aam Budget) को सुबह 11 बजे पेश किए जाने की संभावना है। बजट की अवधि 90 से 120 मिनट तक हो सकता है। हालांकि साल 2020 में सीतारमण ने भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था, जो करीब 160 मिनट तक चला था।

कहां देखें सीधा प्रसारण

बजट का सीधा प्रसारण लोकसभा टीवी पर किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन (Doordarshan) में लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। PIB के यूट्यूब चैनल पर भी बजट भाषण (Budget Speech) देख सकते हैं। इसके अलावा लोग इस बजट को कई समाचार आउटलेट और यूट्यूब और ट्विटर (Youtube / Twitter) जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं।

Budget 2022: सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, फिटमेंट फैक्टर पर लगेगी मुहर- बस कुछ घंटों में चल जाएगा पता

यहां मिलेंगे बजट डॉक्यूमेंट

पिछले साल वित्त मंत्री ने सांसदों और आम जनता के लिए बजट मोबाइल ऐप Union Budget Mobile App भी लॉन्च किया था। इस बार भी उम्मीद है कि 1 फरवरी 2022 को जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह मोबाइल ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 8:54 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।