Union Budget 2022: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की हैं। हालांकि, किसानों को उम्मीद थी कि पीएम किसान योजना का पैसा बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना केमिकल फ्री नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार किसानों को MSP के तहत 2.7 लाख करोड़ देगी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि FY22 में अब तक किए गए फार्म प्रोक्योरमेंट वैल्यू 2.37 लाख करोड़ रुपये रही है। हमारी योजना ड्रोन के जरिए एग्री सेक्टर में टेक्नोलॉजी इनोवेशन को बढ़ावा देने की है। इसके साथ ही सरकार का फोकस तेल-तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर है। सरकार इसके लिए एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।
सरकार ने Ken-Betwa प्रोजेक्ट को 1400 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके अलावा 5 रिवर लिंकिंग प्लैन को फंडिग की जाएगी। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि फल और सब्जी के किसानों को आगे रहात पैकेज दिया जाएगा।