Get App

Budget 2022: क्या वित्तमंत्री बजट में नौकरीपेशा के 5 सपनों को करेंगी पूरा? बस कुछ घंटों का इंतजार

नौकरीपेशा और टैक्सपेयर्स आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से राहत की उम्मीद कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 10:26 AM
Budget 2022: क्या वित्तमंत्री बजट में नौकरीपेशा के 5 सपनों को करेंगी पूरा? बस कुछ घंटों का इंतजार
Budget 2022: क्या वित्तमंत्री बजट में देंगी नौकरीपेशा के 5 सपनों को उड़ान? बस कुछ घंटों का इंतजार

Budget 2022 expectations: आर्थिक सर्वेक्षण के बाद भारत को अच्छे संकेतों और आशावादी रोशनी दिखाने के बाद नौकरीपेशा और टैक्सपेयर्स आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। आयकर अधिनियम की धारा 80C की लिमिट बढ़ाए जाने से लेकर पीपीएफ जमा सीमा तक बढ़ाने से लेकर इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद कर रहे हैं।

1 बढ़ाई जाएं 80सी की लिमिट

देश भर के करदाताओं को निर्मला सीतारमण के बजट का इंतजार कर रहे हैं, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) सरकार को 80C की सालाला लिमिट को 1.50 लाख से बढ़ाकर 3.0 लाख रुपये करने का सुझाव दे रहे हैं। इसे पिछली बार 2014 में 1.0 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख किया गया था। अब ICAI और टैक्सपेयर्स को लगता है कि नरेंद्र मोदी सरकार को इस धारा 80सी की सीमा को बढ़ाना चाहिए।

2 Public Provident Fund यानी PPF की लिमिट बढ़ाई जाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें