Get App

बजट 2022ः शिक्षा का बजट थोड़ा बढ़ा है लेकिन जरुरत कई गुना बढ़ गई है वित्तमंत्री जी

देश के कुल 15 राज्यों में हुए सर्वेक्षण पर आधारित इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना-काल में ग्रामीण क्षेत्र के 37 प्रतिशत छात्र पढ़ाई छोड़ चुके हैं और देश के गंवई इलाकों में मात्र 8 प्रतिशत छात्र ही ऐसे हैं जो ऑनलाइन पढ़ाई कर पाने में सक्षम हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 1:33 PM
बजट 2022ः शिक्षा का बजट थोड़ा बढ़ा है लेकिन जरुरत कई गुना बढ़ गई है वित्तमंत्री जी
Budget 2022: जानिए शिक्षा के क्षेत्र में निर्मला सीतारमण ने क्या दिया है?

चंदन श्रीवास्तव

शिक्षा का बजट थोड़ा बढ़ गया है लेकिन याद रहे थोड़ा ही बढ़ा है ज्यादा नहीं। यों समझें कि पिछले बार के बजट में शिक्षा के मद में 93224 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा था तो इस बार वादे का आकार कुछ बढ़ गया है। इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने शिक्षा के मद में 104278 रुपये खर्च करने का इरादा जाहिर किया है।

क्या इस थोड़ी सी बढ़वार पर थोड़ा सा खुश हो लिया जाये ? खुश होने की मनाही नहीं है लेकिन खुशफहमी पालने से बचना चाहिए सो, खुश होने से पहले कुछ तथ्यों पर गौर कर लें। एक तो यह कि भले ही पिछले शिक्षा-बजट (2021-22) के पांच अंकों की तुलना में इस बार का शिक्षा-बजट छह अंकों का है लेकिन `कम देना- ज्यादा बताना` की कहानी जस की तस है। याद करें कि दो साल पहले यानी 2020-21 में शिक्षा के मद में 99,311 करोड़ रुपये की रकम आबंटित हुई थी।

रकम बढ़ी तो कितनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें