दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 को "निराशाजनक" करार दिया और कहा कि इसमें आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। हिंदी में किये गये एक ट्वीट में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि लोगों को कोरोना काल के दौरान केंद्रीय बजट से "बहुत ज्यादा उम्मीदें" थीं, लेकिन इसमें आम लोगों के लिए या चावल की कीमत कम करने के लिए कुछ भी नहीं है।