Get App

Budget 2022: अर्थव्यवस्था को मजबूती और नए अवसर पैदा करेगा बजट -पीएम मोदी

Budget 2022: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण द्वारा जारी बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 3:46 PM
Budget 2022:  अर्थव्यवस्था को मजबूती और नए अवसर पैदा करेगा बजट -पीएम मोदी
बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

Budget 2022: यूनियन बजट पेश होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को को संबोधित किया और बजट पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है। ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सभी लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। देश के करोडों लोगों की आस्था मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Budget 2022: मोबाइल फोन और कपड़े सहित ये सामान हुए सस्ते, नकली गहने सहित इन चीजों के बढ़ेंगे दाम!

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है। डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 फीसदी डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा। पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और और उनकी पूरी टीम को इस People Friendly और Progressive बजट के लिए बधाई दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें