Get App

Budget 2022: आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, खुलेगा देश की आर्थिक सेहत का राज

Budget 2022: आज से संसद का बजट सत्र शुरू होगा। कोरोना के चलते यह दो चरणों में होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 9:11 AM
Budget 2022: आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, खुलेगा देश की आर्थिक सेहत का राज
आज से बजट सत्र शुरू

Budget 2022: संसद का बजट सत्र आज 31 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगा। जो कि 8 अप्रैल को खत्म होगा। परम्परा के मुताबिक, साल का पहला सत्र होने के चलते बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे सम्बोधित करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण में आम तौर पर सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा दिया जाता है।

सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण-2021-22 (Economic Survey) पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वे फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) लोकसभा में पेश करेंगी। वहीं 1 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे यूनियन बजट पेश करेंगी।

बजट सत्र के पहले दो दिन में दोनों सदनों में शून्य काल और प्रश्न काल (Zero Hour and Question Hour) नहीं होगा। यह लगातार चौथा मौका होगा जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस साल बजट सत्र कोरोना के चलते दो चरणों में होगा। पहला चरण 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा। 12 और 13 मार्च को छुट्टी रहेगी। इस दौरान स्थायी समितियां मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करेंगी और उस पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। बता दें कुल 29 बैठकें होंगी। पहले भाग में 10 और दूसरे भाग में 19 बैठकें होंगी। कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल के चलते राज्यसभा और लोकसभा के चैंबर और गैलरी में भी सदस्यों को बिठाया जाएगा यानी कि बजट सत्र के दौरान किसी भी विजिटर्स को कार्यवाही देखने की मंजूरी नहीं मिलेगी।

Budget 2022: निर्मला सीतारमण बजट में इन घोषणाओं से आम आदमी को दे सकती हैं राहत

कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा में प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सदस्यों को लोकसभा चैंबर (282), लोकसभा गैलरी (प्रेस गैलरी को छोड़कर) (148), राज्यसभा चैंबर (60) और राज्यसभा गैलरी (51) में सीटें अलॉट की जाएंगी। इतना ही नहीं विजिटर्स के लिए कॉम्प्लेक्स में ही वैक्सीनेशन कोरोना टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें