Budget 2022: यूनियन बजट को निवेशक शेयर बाजार के लिए बूस्टर के तौर पर देखते हैं। ऐसा होता भी है कि बजट के एलानों से बाजार को सपोर्ट मिलता है। साल 2021 को बजट पेश होने के बाद भी ऐसा हुआ और 1 फरवरी 2021 के बाद से अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। मौजूदा समय की बात करें तो बाजार में बजट के पहले अच्छा खासा दबाव बना है। एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की तरफ से भारी बिकवाली के चलते भारतीय बाजार भी उसी दबाव का सामना कर रहे हैं।