Budget 2022: यूनियन बजट को निवेशक शेयर बाजार के लिए बूस्टर के तौर पर देखते हैं। ऐसा होता भी है कि बजट के एलानों से बाजार को सपोर्ट मिलता है। साल 2021 को बजट पेश होने के बाद भी ऐसा हुआ और 1 फरवरी 2021 के बाद से अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। मौजूदा समय की बात करें तो बाजार में बजट के पहले अच्छा खासा दबाव बना है। एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की तरफ से भारी बिकवाली के चलते भारतीय बाजार भी उसी दबाव का सामना कर रहे हैं।
वहीं कुछ एनालिस्ट्स का मानना है बजट के बाद यह ट्रेंड बदल सकता है और 1 फरवरी के बाद बाजार तेजी देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि पिछले तीन साल से बजट के बाद बाजार में तेजी आने का ट्रेंड रहा है और इस साल भी यह ट्रेंड बरकरार रह सकता है।
बता दें कि साल 2010 के बाद से बात करें तो 12 में से 7 बार ऐसा हुआ है, जब बजट के बाद एक महीने में बाजार में तेजी देखने को मिली है। साल 2021 में बजट 1 फरवरी को पेश किया गया था। उसके बाद से देखें तो सेंसेक्स में 11100 अंकों या 23 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस दौरान निफ्टी 3500 अंक या 25 फीसदी मजबूत हुआ है। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE 500 में 30 फीसदी की तेजी आई है। BSE मिडकैप इंडेक्स ने करीब 35 फीसदी और BSE स्मालकैप इंडेक्स ने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ न्याती ने कहा, अगर हम भारतीय बाजार को देखें तो ऐसे बहुत सारे सकारात्मक ट्रिगर हैं, जो बाजार को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए ग्लोबल बाजारों में कुछ शांति की जरूरत है। बाजार में बजट के पास आकर उत्साह खत्म होता दिख रहा है। ऐसे में इस बात की अच्छी संभावना है कि बजट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। खासतौर से अगर हम पिछले तीन सालों के ट्रेंड को देखें, तो इसकी संभावना और बढ़ जाती है। पिछले तीन बजट के दौरान बाजार में हमेशा बजट के पहले गिरावट आई गाई है और उसके बाद इसमें अच्छी रैली देखी जाती है।
बजट के बाद से देखें तो ज्यादातर महीनों में बाजार में रैली रही है। हालांकि नवंबर 2021 के बाद से कुछ बिकवाली बाजार में आई है। लेकिन इसके लिए ग्लोबल सेंटीमेंट ज्यादा जिम्मेदार रहे हैं। साल 2021 में 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से 1 महीने में सेंसेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ। साल 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है।