Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी और दूसरे वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से होने वाली कमाई को बजट के दायरे में लाने का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि अब क्रिप्टोकरेंसी या किसी भी वर्चुअल एसेट्स के ट्रांसफर पर होने वाली आय पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा। वहीं एक निश्चित सीमा से अधिक के ट्रांजैक्शन पर टीडीएस भी लगाने का ऐलान किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान वर्ष 2022-23 से देश में डिजिटल रुपये की शुरुआत किए जाने का एलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा 'डिजिटल रुपये' की शुरुआत करने से देश में करेंसी मैनेजमेंट में काफी सुधार होगा।
बता दें कि सरकार लंबे समय से देश में क्रिप्टोकरेंसी और दूसरे वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को रेगुलेट करने के लिए एक बिल लाने पर विचार कर रही है। इस बिल को 'क्रिप्टो बिल' के नाम से भी जाना जाता है। पहले इस बिल को शीतकालीन सत्र में लाया जाना था।
हालांकि तब इससे क्रिप्टो इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम दिक्कतों के चलते पेश नहीं किया जा सकता है। हालांकि अब सरकार ने इस पर टैक्स लगाकर क्रिप्टो को रेगुलेट करने की दिशा में पहला कदम रख दिया है।