Budget 2022-23:Wright Research की सोनम श्रीवास्तव ने आगामी बजट, देश की इकोनॉमी और मार्केट पर मनीकंट्रोल से एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि फाइनेंस की दुनिया में कोई भी पॉजिटीव सरप्राइस मार्केट सेटिमेंट को बूस्ट देता है। इस आधार पर देखें तो आगामी यूनियन बजट में वित्त मंत्री ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय घाटे पर उम्मीद से हटकर कोई रणनीति अपनाती है तो यह बाजार के लिए एक सरप्राइस होगा। जिससे मार्केट सेंटिमेंट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।